Delhi Acid Attack Case में Flipkart और Amazon लपेटे में,Swati Maliwal ने जारी किया Notice| CrimeNews

2022-12-16 10

दिल्ली एसिड अटैक मामले में अब ऑनलाइन शॉपिंग अप्प लपेटे में आते हुए नज़र आ रहें हैं। मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी ने बताया है की उसने एसिड को ऑनलाइन शॉपिंग एप्प से खरीदा था। जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने ऐमज़ॉन और फ्ल्पकार्ट जैसे ऑनलाइन शिपिंग ऐप को नोटिस जारी किया है।मालीवाल ने नोटिस की कॉपीट्वीट करते हुए लिखा की, "जवाबदेही तय होनी चाहिए।"

#DelhiAcidAttack #Flipkart #Amazon #SwatiMaliwal #Notice #DelhiCrime #Attack #NCW #NationalCommissionForWomen #AcidSelling #ECommerce #Acid #HWNews #CrimeNews